Motivational Story – BUSY रहो लेकिन BE – EASY भी रहो…!
एक गिलहरी प्रतिदिन अपने काम पर समय से जाती थी और अपना कार्यसमय पर पूरा करके वापस अपने घर आती थी.अपना कार्य गिलहरी पूरी मेहनत और ईमानदारी से करती थी.
गिलहरी बहुत कड़ी मेहनत करती थी क्योंकि… उस जंगल के राजा शेर
जो गिलहरी का मालक था, उसने गिलहरी को जो कार्य सोपा था वो पूराहोने पर शेर ने गिलहरी को 20 बोरा अखरोट देने का वादा किया था.
काम करते हुए कभी अगर थक जाती तो आराम करने के लिए बैठ जाती थी…लेकिन जैसे ही उसे 20 बोरी अखरोट देने का वादा याद आता तो फिर काम कोलग जाती थी…!
गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते देखती थी, तो उसका भी मन करता कीमै भी इनके साथ खेलु. लेकिन उसके आँख के आगे 20 बोर अखरोट आ जाते…!और गिलहरी फिर अपने काम पे लग जाती थी.
Motivational Story
इसी प्रकार समय बीतता गया, गिलहरी अपना काम मन लगाकर करती रही…और वो समय भी आ गया, जब उसका काम पूरा हो गया.
काम पूरा होने पर वादे के मुताबिक शेर ने गिलहरी को 20 बोरे अखरोट देकरकाम से मुक्त कर दिया…
अब गिलहरी अखरोट के बोरों पास बैठ कर सोचने लगी की…जीवनभर काम करते करते मेरे सारे दात घिस गए है…अब इन्हें कैसे खाऊ….अब ये अखरोट मेरे किस काम के…!
यह कहानी आज हमारे जीवन की सच्चाई बन गई है…!
इंसान नौकरी, व्यापार करके करते अपना पूरा जीवन पैसा कमाने में लगा देता है…इस दौरान अपनी अनगिनत इच्छाओं का भी त्याग करता देता है…!
Also Read : चंदन का बगीचा – हिंदी प्रेरणादायक कहानी – Motivational Story
एक इंसान 60 वर्ष आयु होने पर जब वो सेवा निवृत्त होता है…तो उसे उसका जो जीवनभर जमा किया हुवा पैसा मिलता है…या फिर जो भी उसका बैंक बैलेंस होता है… तो उसको उपयोगकरने की क्षमता खो चुका होता है…!
तब तक जमाना बदल चुका होता है…परिवार का भार बच्चों पर आ जाता है…और घर बच्चों के ही निर्णय से चलता है…!
अब सोचिए… क्या इन बच्चों को इस बात का अंदाजा भी होगा की….ये जीवनभर जमा किया पैसा या ये बैंक बैलेंस करने के लिये
हमने अपनी कितनी इच्छायें मारी होंगी…?
हमने कितनी तकलीफें उठाई होंगी…?
हमारे कितनें सपनें अधूरे रहे होंगे…?
जिस पैसे को पाने के लिए सारा जीवन लग जाये, और अंत में हम उसकाउपयोग भी ना कर सके…
क्या फायदा ऐसे पैसे का… बैंक बैलेंस का…
मित्रोँ…
आज तक इस पृथ्वी परकोई ऐसा अमीर अभी तक पैदा नहीं हुआ…
जो बीते हुए समय को खरीद सके…!
इसिलिये हर एक पल को खुश होकर जियो…व्यस्त रहो… पर साथ में मस्त भी रहो…सदा स्वस्थ रहो…!
जीवन में हर रोज भरपूर मौज लो….
अगर नहीं मिले तो खोज लो…!
Motivational Story BUSY रहो लेकिन BE – EASY भी रहो…!
धन्यवाद
Additional reading
- Success Quotes for Successful People – Inspirational Quotes
- Top 100+ Short Inspirational Quotes for success
- Good Morning Quotes
- Love Shayari in Hindi
- Raksha Bandhan Hindi Shayari
- Best Good Morning Images With quotes
- Motivational Story
- बांसुरी वाला – हिंदी प्रेरणादायक कहानी Motivational Story –
- सबसे अनमोल उपहार | Motivational Story – Kahani Hindi
- Motivational Story Hindi – चमकीले नीले पत्थर की कीमत
READ MORE
If you found this post useful, don’t forget to share this with your friends, and if you have any query feel free to comment it in the comment section.
Thank you 🙂 Keep Learning !