Freelancing क्या होता है ? Top 5 Freelancing Sites To Earn Money 2022 – जैसा कि मुझे मालूम है की हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने वाले लोगों में ज़्यादातर लोग स्टूडेंट्स है, और लगभग सभी को पैसों की जरुरत होती ही, वैसे तो मैंने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताये हुए है।
उन्ही में से एक तरीका है Freelance Work करके पैसे कमाने का तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 5 सबसे अच्छी Freelance Site के बारे में बताने वाला हूँ।
जिन साइट पर काम करके आप ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते है, मैंने अक्सर ये देखा है की लोगों को Freelance के बारे में थोड़ा-बहुत जानकारी तो होता है मगर उनको ये नहीं मालूम होता है कि,
किस साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है कि वहाँ से उन लोगों को थोड़ा-बहुत काम भी मिले तो आज का ये आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Top 5 Freelancing Sites के बारे में जानकारी मिलेंगी।
तो यदि आपको हमारी द्वारा दी गयी ये जानकारी अच्छी लगेगी तो आप इस आर्टिकल को शेयर भी कर सकते है।
Freelance का मतलब क्या होता है ?
साल 2020 में बहुत सारे लोगों का काफी नुक्सान हुआ होगा, और लॉक-डाउन के वजह से बहुत से लोगों के नौकरी भी छूट गयी थी। अब जिन लोगों के पास Skill है उन लोगों को दोबारा से पैसा कमाने के ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी होगी।
लॉक-डाउन का सही उपयोग करके जिन भी लोगों ने अपनी Skill पर ध्यान दिया है आज वो ऑनलाइन काम करने भी पैसा कमा पा रहे है।
Freelance Work करने का यह मतलब होता है कि :- “ यदि किसी व्यक्ति में Skills है और वह अपनी उन्ही Skills के जरिये पैसा कमाना चाहता है तो, Freelance एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो की Skill के आधार पर नौकरी प्रदान कराता है।“
आपको जब भी समय मिलता हो आप अपने उसी समय में वर्क कर सकते है आपको कोई भी प्रेशर नहीं रहता है आप काम क्यों नहीं कर रहे है। इसीलिए हम लोग इसे Freelance के नाम से भी जानते है।
और जो लोग इस काम को करते है उन्हें Freelancer भी कहा जाता है।
Freelance Work करके पैसे कैसे कमाए ?
उम्मीद करता हूँ कि आपको Freelance Work क्या होता है उसके बारे में जानकारी हो गया होगा, आईये अब जानते है कि Freelance Work करके पैसे कमाते है।
Freelance Work पैसे कमाने के लिए आपके पास Skills का होना बहुत ही जरूरी है बिना Skills के पैसा कमाने के बारे में सोचना बहुत ही मुश्किल है।
यदि आप में Skills है तो आप पैसा कमाने के योग्य है, अब आपका ये सवाल भी हो सकता है की किस तरह की Skill तो मैंने आपको निचे एक लिस्ट दिया हुआ है आप उन्हें देख सकते है।
Freelance Work करने के लिए किस तरह की Skills होना चाहिए :-
Logo Design या अन्य Graphics Work.
- Content-Writing.
- Video Editing.
- Coding Skills.
- Web-Designing.
- Online Teaching.
- Voiceover Artist.
- Cinematographer.
- Photographer.
- Script-Writer.
ये कुछ High-Demanding Freelance Jobs का लिस्ट है यदि आपको इनमें से कोई भी Skill है तो आप ऑनलाइन काम करके या Freelance Work करके पैसा कमाने के योग्य है।
Freelancer बनकर पैसा कमाने के लिए हमें सबसे पहले कुछ अच्छे साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, Freelance Work करने के Top 5 Sites के बारे में निचे बताया गया है।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वहाँ पर अपनी कुछ डिटेल्स देनी होती है जैसे कि :- अपना पूरा नाम, फोटो, स्किल या और भी बहुत कुछ तो,
आप इसमें अपनी जो भी Skill को Choose करेंगे तो उसे सही-सही रखियेगा क्योंकि जब आपके पास काम आएगा तो आप उसे अच्छे से करेंगे तो आपकी प्रोफाइल अच्छी बन पाएगी।
जिससे आपको आगे और भी काम भी मिलने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
तो आपने अपनी प्रोफाइल में जो भी चीज़े लिखी है उसके हिसाब से आपको Bid लगानी होती यदि आपके क्लाइंट को लगता है की आप उनके लिए वो काम कर सकते है तो आप दोनों के बिच बातें हो जाएंगी।
कि क्या काम करना है और कब तक करना है कितने पैसे मिलेंगे ये सभी बात आपके और क्लाइंट के बिच में हो जाया करेंगी।
फिर आप काम करने के बाद आपको आपके काम करने के पैसे Paypal या कोई अन्य पेमेंट मेथड से मिल जाएंगे।
तो कुछ इस तरह से आप Freelance Work करके पैसे कमा सकते है।
Top 5 Freelancing Site To Earn Money 2022
हमारे इस आर्टिकल में बताई गयी ये 5 वेबसाइट Genuine Website है, यहाँ पर कोई भी फ्रॉड वाला काम नहीं होता है, आपको काम करते समय घबराने के जरुरत नहीं होगी। और इस लिस्ट में बताई गयी सभी वेबसाइट ट्रस्टेड है।
1. Fiverr
Fiverr जो है वो Freelance Work करने के लिए सबसे ट्रस्टेड वेबसाइट में से एक है, इस वेबसाइट पर आपको दुनिया भर से काम मिल सकता है। इस साइट पर Web-Design, Logo Design, Data Entry.Etc इस तरह के काम मिल सकते है।
आज-कल बहुत सारे ऐसे लोग है जिनका काम छूट गया है या अभी आप पढाई कर रहे है और आप पढाई के साथ-साथ ही कुछ पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Fiverr बेस्ट रहेगा।
Freelance Work करने के लिए सबसे ज़्यादा जरुरी होती ही आपकी प्रोफाइल की रेटिंग कैसी है उसे ही देखकर लोग आपको काम देते है, यदि आपकी रेटिंग ख़राब है तो काम मिल पाना मुश्किल होता है।
इसीलिए आप जिसके लिए भी काम करें कोशिश करें की वो आपको 4.5 या 5 रेटिंग ही देकर जाए।
2. Upwork
स्टूडेंट्स के लिए पार्ट-टाइम काम करके पैसे कमाने के लिए Upwork सबसे अच्छे Freelance Job Website में से एक है, आप लोगों को भी ये वाला वेबसाइट पर करके जरूर अच्छा लगेगा।
इस वेबसाइट पर आपको Content Writing, Web Development, App Development या अन्य इसी तरह के और भी काम मिल जाते है जिन्हे आप अपने घर पर ही बैठकर पूरा कर सकते है।
और आपको Per Hours के हिसाब से पैसे मिल सकते है, मैंने Upwork Website पर ही कुछ ऐसे लोग देखें थे जो की 50-150 Dollars Per Hour का Charge कर रहे थे।
हाँ, शुरुआत में आपको इतना पैसा तो नहीं मिलेगा मगर जब आप अच्छे से काम करेंगे और आपके प्रोफाइल रेटिंग्स अच्छी तो क्लाइंट आपको अच्छे पैसे भी दे सकते है।
3. Freelancer
Freelancer ये एक सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है जहाँ पर से काफ़ी लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कमा पा रहे है, आप भी इसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते है।
यदि आप अपना कोई ऑनलाइन वर्क करवाना चाहते है या किसी के लिए ऑनलाइन वर्क करना चाहते है दोनों ही इस वेबसाइट पर किया जा सकता है।
अकाउंट बनाने के बाद आप अपनी Skills को प्रोफाइल में Add कर दीजिये जिससे की जब कोई आपकी Skills की कोई Job Post करे तो ये वेबसाइट आपको उसके लिए नोटिफिकेशन के जरिये बता सके।
फिर आप अपने हिसाब से Hourly Job या Fixed Job अपने हिसाब से Browse कर सकते है, और अगर आपको कोई भी काम पसंद आता है। तो आप उस पर Bid लगाकर ये बता सकते है आप उनके लिए अच्छे से काम कर सकते है।
अगर उनको लगा की आप उनके लिए अच्छे से और कम समय में ही काम कर सकते है तो आपको Hire कर सकते है।
तो कुछ इस तरह से इस Freelancer वेबसाइट पर काम होता है। Top 5 Freelancing Sites To Earn Money 2022
4. PeoplePerHour
Peopleperhour भी एक सभी Freelance Job Website जैसा ही है, बस यहाँ पर आपको बनाने के बाद Peopleperhour की टीम की तरफ़ से Approval मिलने तक का इंतज़ार करना होता है।
जब आपको Approval मिल जाता है उसके बाद ही आप यहाँ पर कोई Post Offer कर सकते है या फिर कहे तो कोई जॉब के लिए पोस्ट कर सकते है।
अलग-अलग केटेगरी के लिए अप्लाई कर सकते है जैसे कि :- Content Writing / Translation, Web Design, App Develop, Data Entry, Logo Design, Illustration, Photoshop.Etc
कुछ इस तरह के काम अगर आप कर सकते है तो ये Peopleperhour आपके लिए अच्छा वेबसाइट हो सकता है।
और रेटिंग को अच्छा बनाये रखने के लिए आपको फ्रीलान्स मिलने वाले काम को अच्छे से करना होगा तभी आपको अच्छी रेटिंग्स मिलेंगी तो आपको उसी के आधार पर ही बाकी के काम मिलना शुरू हो जाएंगे।
मेरी सलाह :- सभी Freelance Site की प्रोफाइल की रेटिंग को अच्छा रखने के लिए या फिर जो काम आप कर रहे है उस काम को मिलने के संभावना बढ़ाने के लिए आपको Delivery Time जितना कम हो सके उतना रखिये।
जैसे की आपको कोई Logo Design का काम करना है तो आप वहाँ पर Delivery Time 1.2 Hours भी रख सकते है इससे काम मिलने की सम्भावना ज़्यादा हो जाती है।
5. Guru
Guru.Com पर Freelancer के रूप में करीब 8 लाख से भी ज़्यादा लोग काम करते है तो इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये वेबसाइट कितना अच्छा है।
बाकी के वेबसाइट के जैसे ही इस वेबसाइट पर भी Web Design, App Develop, Graphics या Content Writing से संबंधित काम किये जाते है, यदि आपको इन्ही सभी केटेगरी से जुड़ा कोई काम अपने लिए करवाना हो तो वो भी किया जा सकता है।
आपकी जो भी Skills है उनके आधार पर अलग-अलग जॉब पोस्ट कर सकते है उसमें आपको जो भी काम करना हो तो उसके लिए आप पोस्ट कर सकते है,
और जिन भी लोगों को वो काम करवाना होता है वो Quotes करके आपको बताते की मुझे आपसे ये काम करवाना है।
Final Words :-
यदि आपके पास Skills है तो आपके लिए Freelance Work कर पाना उतना ज़्यादा कठिन कार्य नहीं है, स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने के लिए ये तरीका सबसे अच्छे तरीकों में से एक कुछ ऐसे भी लोग है जो कि,
इसी तरह से ऑनलाइन फ्रीलान्स वर्क करके 50-60 हज़ार रूपए कमा रहे है, तो यदि आप भी अच्छे से काम करेंगे तो आप भी इतने या इससे भी अधिक पैसे कमा सकते है।
तो मैं उम्मीद करता हूँ आप लोगों ये आर्टिकल Top 5 Freelancing Sites To Earn Money जरूर पसंद आया होगा तो आपकी नज़र में जितने भी ऐसे लोग है जो ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है तो आप उन्हें हमारा ये आर्टिकल भेज सकते है।
Top 5 Freelancing Sites To Earn Money, Top 5 Freelancing Sites
Additional Reading
- SEO Practices Everyone Should Follow SEO Rules
- Complete Top SEO Checklist
- Yoast Seo Premium 15.2 Nulled – WordPress SEO Plugin
- Top 50+ SEO Interview Questions
- What is a Backlink? How to Get More Backlinks
- TCS INTERVIEW QUESTIONS – CLICKE HERE
- Top 20 Interview Program Questions
- Android Projects with Source Code
- Python Project With Source Code
- Python Projects Ideas
- Machine Learning MCQ Questions
- Highest Paying Earning Website
- School Database Management System
- Top 20 Company Interview Questions
READ MORE
If you found this post useful, don’t forget to share this with your friends, and if you have any query feel free to comment it in the comment section.
Thank you 🙂 Keep Learning !