Raksha Bandhan 2020 अब बेहद करीब है। रक्षा बंधन एक विशेष भारतीय हिंदू त्यौहार है जिसे भाई बहन के बीच प्यार का प्रतीक बनाने के लिए मनाया जाता है। इसे भारत के कई हिस्सों में राखी का त्यौहार भी कहा जाता है। यह अवसर श्रवण के महीने में हिंदू लूनी-सौर कैलेंडर के पूर्णिमा दिवस पर मनाया जाता है जो आम तौर पर अगस्त महीने में आता है। Raksha Bandhan Ki Shayari Hindi Me.
2020 में 3 august को भाई-बहन के प्यार का जश्न मनाने के लिए रक्षा बंधन मनाया जाएगा। इस त्यौहार पर बहन अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि की इच्छा रखने वाले भाई की कलाई पर राखी बांधती है जिसे रक्षा का धागा भी कहा जाता है। बदले में भाई अपनी बहन को उपहार और उसकी रक्षा का वचन देता है।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Raksha Bandhan Ki Shayari in Hindi 2020
रक्षा बंधन एक ऐसा त्यौहार है जो भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत बनाता है और उन्हें अपने जीवन में एक-दुसरे के कर्तव्य का एहसास कराता है। इसे रक्षाबंधन, रक्षा का त्यौहार और राखी कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
अगर आप जानना चाहते है कि रक्षा बंधन क्या है, रक्षा बंधन क्यों मनाते है, रक्षा बंधन की कहानी क्या है, 2020 में रक्षाबंधन कब और कितनी तारीख को है,
यहाँ मैं आपके साथ Raksha bandhan par shayari साझा कर रहा हूँ जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी बहन को राखी विश कर सकते हैं। इन शायरियों से भाई-बहन के बीच प्यार और बढ़ जाएगा। Happy Raksha Bandhan Shayari in Hindi.
रक्षा बंधन की शायरी, Raksha Bandhan Par Hindi Shayari 2020
रक्षा बंधन की शायरी, रक्षा बंधन पर शायरी हिंदी में, राखी पर शायरी, बंधन शायरी, रक्षाबंधन शायरियां, रक्षा बंधन पर बहन के लिए शायरी, रक्षा बंधन पर भाई के लिए शायरी, प्रेम बंधन शायरी, राखी पर भाई और बहन की शायरी, रक्षाबंधन कोट्स, कविता, विशेस, भाई बहिन बढ़िया सन्देश, SMS, WhatsApp messages, हैप्पी रक्षा बंधन 2020, रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी।
Happy raksha bandhan hindi shayari 2020, Raksha bandhan shayari in hindi, Raksha bandhan par hindi shayari, Raksha bandhan ki hindi shayari, 3 august ki shayari, Raksha bandhan ke liye shayari, Rakhi par shayari hindi me, Rakhi ki shayari, Hindi shayari on rakshabandhan, Raksha bandhan new shayari 2020, Bhai behan ki shayari, brother sister shayari in hindi, bhai behan ka pyar shayari 2020, Rakhi par bhai or behan ki shayari, Happy Raksha Bandhan 2020.
रक्षा बंधन पर इन शायरियों को पढ़ने के बाद आपका अपने बहन के लिए प्यार और बढ़ जाएगा।
-:Happy Raksha Bandhan Shayari In Hindi 2020:-
(रक्षा बंधन की शुभ कामनायें)
राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
(1)
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
(2)
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
(3)
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
(4)
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Raksha Bandhan Ki Shayari in Hindi 2020
(5)
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
(रक्षा बंधन पर कविता)
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,
प्यार के दो तार से संसार बाँधा है,
रेशम की डोरी से संसार बाँधा है,
हमें दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहनों को याद किया करना।
(7)
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
(राखी क्या है)
कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का धुआं है राखी।
(9)
आज मेरे लिए कुछ खास है,
तेरे हाथों में मेरा हाथ है,
मुझे भाई होने का एहसास है,
दिन है प्यारा रक्षा बंधन का,
मेरी बहन है तो सब कुछ मेरे पास है।
(10)
रेशम के धागों का है ये मजबूत बंधन,
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन,
प्यार से मिठाई खिलायें प्यारी बहना,
देख इसे छलक उठी आँखें भर आया मन।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Raksha Bandhan Ki Shayari in Hindi 2020
40+ रक्षा बंधन शायरी – Raksha Bandhan Shayari
(12)
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी सी तान हो या तीखी धुन,
उजियारा हो या अंधकार किनारा हो या बीच धार,
महफ़िल हो या तन्हाई,
हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई।
(भाई के लिए बहन की शायरी)
मेरा भाई चंदा से भी प्यारा, मेरा भाई सूरज से भी न्यारा,
भाई ने दिया इतना प्यार. ये जीवन मैंने उस पर वारा,
माँ ने दिया जीवन मगर, तुमने ही उसे संवारा,
दुआ है मेरी इतनी की खुशियों से भर जाये उसका सारा जहाँ।
(14)
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार।
(ऐसे भाई बनो)
खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,
जीवन तुझे खुशहाल मिले,
रहे हर जन्म साथ अपना और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिलें।
(16)
आसमान पर सितारे है जितने उतनी जिंदगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया कि हर ख़ुशी हो तेरी,
रक्षा बंधन के दिन खुदा से बस दुआ है मेरी।
(17)
राखी का त्यौहार आया,
खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते है हम,
भैया खुश रहो तुम हरदम।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Raksha Bandhan Ki Shayari in Hindi 2020
(18)
बहनें होती हैं प्यारी बातें, करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी,
जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।
(19)
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योंहार है।
दुनिया की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा में,
अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा में।
(21)
दिल से देता हु मैं दुआ तुमको,
कभी भी ना हो दुःख कि भावना मन में,
उदासी छू ना पायें कभी भी तुझको,
खुशियों कि चांदनी छा जाएँ जीवन में।
(22)
आया है जश्न का एक त्यौहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनायें रक्षा का ये त्यौहार।
(23)
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
तब एक बात से जरूर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
(24)
कभी लगती है दादी अम्मा, तो कभी डांटती जैसे हो मेरी अम्मा,
कभी गुस्सा तो कभी रूठ जाती है,
तो कभी प्यार से पास बुलाती, कभी टप टप आंसू बहाती,
तो कभी मंद ही मंद मुस्कुराती, दिल की बड़ी नेक है,
सच कहूँ तो मेरी बहन लाखों में एक है।
रक्षा बंधन पर शायरी (राखी शायरी) Raksha Bandhan Ki Shayari in Hindi 2020
(25)
चंदन की लकड़ी फूलों का हार,
अगस्त का महिना सावन की फुहार,
भाई की कलाई पर बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
आशा करता हूँ आपको यहाँ रक्षा बंधन की शायरी पसंद आई होंगी। यदि आपको इनके अलावा कोई और Raksha Bandhan Ki Shayari पता है जिससे भाई और बहन के बीच प्यार और बढ़ जायें तो उसे कमेंट में लिखें।
एक बात हमेशा ध्यान रखें – दूसरों की बहनों के बारे में उतना ही बोलो जितना आप अपनी बहन के बारे में सुन सको। Happy Raksha Bandhan to All.
happy raksha bandhan
अगर आप अपने प्रियजनों को राखी बांधने में असमर्थ है तो उदास महसूस ना करें। आप उन्हें अपनी इच्छाएं और सन्देश या शायरी भेज सकते है और अपना प्यार व्यक्त कर सकते है। आप इस पोस्ट में दी गई शायरियों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनायें दे सकते हैं।
अगर आपको यहाँ Raksha Bandhan Ki Shayari 2020 पसंद आये तो इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।
READ MORE
Don’t forget to share this post!