Top 9 amazing websites in Hindi -9 कमाल की वेबसाइट जो आपको एक बार ज़रूर देखनी चाहिए . इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन ये बहुत कमाल की वेबसाइट है. ऐसी ही 9 वेबसाइट के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है जो आप देख सकते है
1. एक अलग सा वातावरण (आग पानी हवा सबकी आवाजें)
आप अपने घर में एक अलग सा वातावरण बना सकते है। वो भी कुछ सेकंड में। अगर देखा जाये तो यह Physically करना थोड़ा मुश्किल और बेचिदा काम है। लेकिन में आपको जो वेबसाइट बताने वाला हु इससे आप कुछ ही सेकंड में दूसरी दुनिया में होंगे। बिलकुल अलग वातावरण में होंगे।
इसके लिए आपको सिर्फ A SOFT MURMUR वेबसाइट को विजिट करना है। और हां आपके पास एक बढ़िया सा हेडफ़ोन या एअरफोने होने चाहिए। म्यूजिक को प्ले कीजिए और एक अलग वातावरण का अनुभव कीजिए। यह एक एसा म्यूजिक है जो आपको एकाग्र होने में भी मदद कर सकता है।
Visit Website : A SOFT MURMUR
2.हैकिंग मैप
हैकिंग मैप क्या होता है? इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट अपने डाटा के अनुसार एक मैप तैयार करते है जिसमे वे अपने डाटा के अनुसार हैकिंग अटैक्स को दिखाते है। कई लोगो का मानना है यह सच नहीं होता। जो की सही भी है। एक्सपर्ट्स का मानना है की यह एक Sale Tool है जो उनके सेक्युरिटी प्रोडक्ट्स को बेचने में सहायता प्रदान करता है। वैसे में आपको बताना चाहूँगा रोज़ाना 30,000 से भी ज्यादा वेबसाइट हैक होती है। (Forbes के मुताबिक) और भारत में हर घंटे 3 वेबसाइट हैक होती है।
Some Popular Hacking Map
Visit Website : Kaspersky
Visit Website : Fortinet
Visit Website : Check Point
Visit Website : Fireeye
3.इंटरनेट मैप
जिस प्रकार से हमारे भारत का मैप है ठीक उसी प्रकार इंटरनेट का मैप भी इस दुनिया मे है। यह बेहद कमाल का है। यहाँ पर आपको बहुत से छोटे और बड़े डोट्स देखने को मिलेगा। जो उस वेबसाइट की पोपुलरिटी के हिसाब से होता है । यहाँ पर आपको अलग – अलग वेबसाइट अलग – अलग और छोटे बड़े डोट्स मे देखने को मिलेगा।
Visit Website: The Internet map
4.Online Radio (amazing websites)
यदि आपको गाना सुन्ना पसंद है इसी के साथ आपको रेडियो भी सुनते है तो यह वेबसाइट आपके लिए ही बनी है। आप इन वेबसाइट की मदद से कई अलग – अलग स्टेशन को सुन सकते है । आसान शब्दों मे कहे तो यह वेबसाइट गाना प्रेमियों के लिए ही बना है।
JIO APN SETTING GET 100MB+ JIO 4G SPEED USING 1 TRICK
amazing websites
कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट(amazing websites)
विजिट वेबसाइट: http://radio.garden/
विजिट वेबसाइट: Onlineradios
विजिट वेबसाइट: OnlineRadioFM
Visit Website: gaana
Visit Website: TechnicDude
5.Real-Time Satellite Images
इस वेबसाइट की मदद से आप पूरे विश्व की Real-Time Satellite Images को देख सकते है। यह एक सेटेलाइट का इस्तेमाल करता जिसका नाम Meteosat-8 है जो की मौसम की जानकारी पाने के लिए काम में आता है। यदि आप Satellite Images देखना चाहते है तो गूगल अर्थ का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Visit Website: zoom.earth
6.Get Human
यह एक एसी वेबसाइट है जो आपको किसी भी कंपनी की हेल्पलाइन नंबर सिर्फ एक क्लिक में ही आपके पास उपलब्ध करा सकती है। यदि उस कंपनी ने सही में अपने ग्राहकों की सेवा के लिए कोई हेल्पलाइन नंबर दिया है तो यह जरूर बता देगी। यह वास्तव में एक Useful Website है।
Visit Website: Get Human
7.Smallpdf
यह वेबसाइट उनके लिए काफी Useful हो सकती है जो जॉब करते और उन्हें हमेसा कोई ना कोई प्रोजेक्ट बनाना होता है।
दोस्तों आप इस वेबसाइट की सहायता से बहुत काम आसानी से कर सकते है जिन्हे हम अपने कंप्यूटर पर नहीं कर सकते है जैसे की किसी PDF को एडिट करना, आप इस वेबसाइट की मदद से आसानी से PDF को एडिट कर सकते है इसके अलावा Compress PDF, PDF Converter, PPT to PDF, JPG to PDF इसके अलावा भी इसमें बहुत से फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Visit Website: Smallpdf
8.एक मिनट में हैकर बने!!
आपको एक बार geekprank.com वेबसाइट को विजिट करना चाहिए। जो लोग कंप्यूटर को नया – नया चलाना सीखा है वो लोग इस वेबसाइट को विजिट करेंगे तो पक्का डर जायेंगे।
इस वेबसाइट पर आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। एक बार विजिट कीजिए और हर एक ऑप्शन को चेक कीजिए। आपको काफी अच्छा लगेगा। हमें कमेंट करके ज़रूर बताएगा आपको यह वेबसाइट कैसा लगा।
Visit Website : Geekprank
9.Bitly
यह बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है। यह वेबसाइट Youtubers,Bloggers के लिए काफी Useful Websites है क्योंकि यह बड़े लिंक को छोटा कर देता है। इसी के साथ यह बहुत से विवरण देता है उस लिंक के बारे में जैसे कितने लोगो ने उस लिंक पर क्लिक किया, कहा, किस देश किस जगह से लिंक क्लिक हुआ सब कुछ बताता है।
Visit Website: Bitly
amazing websites on internet
amazing websites on google
best websites in hindi
5 amazing websites
internet ki majedar website
facttechz amazing websites
gajab website
internet ki amazing website
READ MORE…
If you found this post useful, don’t forget to share this with your friends, and if you have any query feel free to comment it in the comment section.
Thank you 🙂 Keep Learning !